आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर अवैध मदिरा संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही*

Listen to this article

उज्जैन। कलेक्टर श्री नीरज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम प्रभारी सी. के. साहू सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई ,प्रिया रणदा वृत्त महिदपुर प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती सुनीता गेहलोत मालवीय को मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर आबकारी टीम द्वारा खेड़ा कासोन में आरोपी के रहवासी मकान की विधिवत तलाशी के दौरान 06 पेटियों में देशी सादी मदिरा के 300 पाव एवं 01 पेटी में विदेशी मदिरा सुपर मास्टर के 50 पाव कुल 350 पाव बरामद हुई।
जिसकी कुल मात्रा 63 BL कब्जे आबकारी ली गई।जिसकी कुल अनुमानित कीमत 26250 रुपये है। आबकारी उपनिरीक्षक सुनीता गेहलोत मालवीय द्वारा आरोपी तूफान सिंह पिता कचरू सिंह उम्र 47 वर्ष जाति सोंधिया ठाकुर निवासी खेड़ा कसोन थाना राघवी तहसील महिदपुर , के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश कर जेल भेजा गया एवं प्रकरण विवेचना में लिया गया।उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रतीक गुप्ता , कृतिका द्विवेदी ,मयंक राठोर ,हिमांशु अग्रवाल ,आबकारी आरक्षक मनीष पटेल ,जगदीश रेशमिया ,महेश कछवाय ,सुनील , तुषार , आशा , अर्चना सोलंकी आदि सम्मिलित रहे। जानकारी दी गई कि कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे