*अखंड हिंदू युवा संगठन द्वारा आज मंगलनाथ रोड अनुपातद्वार पर सनातन संस्कृति की ध्वजा को अपने हाथ में लिए आस्था और विश्वास के साथ निकलने वाली पंचकोशी यात्रियों को 21 कुंटल ककड़ी वितरण कर किया और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया साथ में उपस्थित हमारे प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार चंदेल जी, जिला मीडिया प्रभारी महेंद्र शर्मा जी, जिला संयोजक चौहान जी, जिला कार्यालय मंत्री जितेंद्र प्रजापत जी, जिला कोषाध्यक्ष उमेश नामदेव जी, नगर उपाध्यक्ष रवि वर्मा जी, नगर महामंत्री विजय सेंगर जी नगर सह सचिव शिवम जी कच्छावा ,वार्ड क्रमांक 7 अध्यक्ष संदीप मालवीय जी, वार्ड 17 उपाध्यक्ष ओम प्रजापति जी, सक्रिय सदस्य ईश्वर गोस्वामी जी नंदकिशोर जी मालवीय निलेश जी नामदेव और समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे*
2024-05-07