उज्जैन। जो राजनीतिक दल सनातन के हित एवं इसका परचम फहराने के लिए काम करेगा हमेशा देश का साधु समाज उसके साथ खड़ा रहेगा। सालों पुराने श्री राम मंदिर निर्माण के सपने को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार किया है इससे सभी साधु समाज एवं सनातन धर्मावलंबियों में खुशी की लहर है। ये देश अब धर्म राष्ट्र की ओर करवट ले रहा हे, ये सब सनातन धर्म के संगठित होने से संभव हुआ है। जो सपना मोदी जी ने देखा हे हमे भी उसे पूरा करने में पूर्ण योगदान देना है। कुछ ऐसे उद्गार सोमवार शाम अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं पंच दशनाम जूना अखाड़ा के संयोजन में आयोजित संत सम्मेलन 2024 के दौरान पूज्य संतो ने व्यक्त किए।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी जी महाराज ने कहा कि हम सब भगवाधारी हैं और जो पार्टी भगवा का समर्थन करती है हम उसी का साथ देंगे। किसी समय में लोग हिंदुत्व की बात करने में सोचते थे, आज हमे गर्व होता है की हम हिंदू है। उज्जैन नगर के लिए गौरव है की केंद्रीय नेतृत्व ने यहां से डॉ. मोहन यादव जी को सीएम बनाया। उनकी अगुवाई में सिंहस्थ महापर्व का भव्य आयोजन होगा। जिसके लिए हमारी अधिकारियों से चर्चा हुई है। जल्द उज्जैन में अखाड़ा परिषद की बैठक करेंगे। कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न अखाड़ों मठ आदि के 200 से अधिक साधु संतों ने अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रसन्नता जताई।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद पड़ाव स्थल शिवांजली गार्डन में आयोजित संत सम्मेलन में डॉ. रामेश्वर दास जी ने साधु समाज के संगठित रहने का आह्वान करते हुए कहा कि यह देश ऋषि मुनियों की परंपरा से चलता है और जो राजनीतिक दल देश की धार्मिक, विरासत संस्कृति व परंपराओं का सम्मान करें हमें भी उसका साथ देना चाहिए। कार्यक्रम को वाल्मिकी धाम के बाल योगी उमेशनाथ जी महाराज ने सभी को राष्ट्र हित में मतदान करने का आव्हान किया। चारधाम मंदिर के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर पूज्य शांति सावरूपानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर डॉ. सुमानंद गिरी जी महाराज, भर्तहरी गुफा के महंत रामनाथ जी महाराज, डॉ. रामेश्वर दास जी महाराज,अवधेश पूरी महाराज,अग्नि अखाड़े के महंत कृष्णानंद ब्रह्मचारी लाल बाबा,आव्हान अखाड़े के महंत सेवानंद गिरी जी महाराज,दिग्विजय दास महाराज,रामचंद्र दास महाराज,जूना अखाड़े के रामेश्वर गिरी महाराज, स्वामी नारायण मंदिर के महंत आनद जीवन दास महाराज,महंत देव गिरी महाराज,
महंत विद्या भारती जी, महंत सुरेश्वरानंद जी सहित सभी अखाड़ों के महंत मौजूद रहे। कार्यक्रम से पूर्व भाजपा प्रत्याशी सांसद अनिल फिरोजिया ने सभी संतो को पुष्प माला पहनकर स्वागत किया एवं उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद प्रवक्ता डॉ. गोविंद सोलंकी, पंडित संजय दीवटे, शक्ति सिंह चौधरी, आशुतोष सैनी आदि भक्तो ने सभी संतो का स्वागत किया। संत सम्मेलन का संचालन परिषद के समन्वयक डॉ. राहुल कटारिया ने किया एवं आभार जूना अखाड़े के सचिव श्री महंत रामेश्वर गिरी महाराज ने माना।
कार्यक्रम के अंत में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी जी महाराज ने सभी उपस्थित संतो भक्तों एवं बटुकों को राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करने की शपथ भी दिलाई।
2024-05-06