उज्जैन स्वर साधना म्युजिकल ग्रुप हम परिवार के कलाकार रोमांटिक सुपर हिट गीत प्रस्तुति

Listen to this article

उज्जैन हम परिवार के कलाकारों के गीतों से गूंजा संकुल हॉल स्वर साधना म्यूजिकल ग्रुप हम परिवार द्वारा रविवार की शाम को रोमांटिक गीतों का कार्यक्रम हुआ। इसमें लोग गीतों को सुनकर झूम उठे। कार्यक्रम में हम परिवार द्वारा गोपाल शिंदे और शोभा सक्सेना को संगीत क्षेत्र में समर्पण के लिए सम्मान किया गया। हम परिवार के प्रीति दीक्षित, शैलेंद्र दियोधर, हेमराज राठौर, निरंजन सरसिया, हिरदेश आचार्य, ललित सिसोदया, प्रवीण पंड्या आदि ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को संगीत के माध्यम से मतदान करने के लिए भी जागरूक किया गया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे