उज्जैन। लोकसभा निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत बुधवार को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा की मौजूदगी में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिये नियुक्त सेक्टर आफिसर्स और पुलिस सेक्टर आफिसर्स की बैठक आयोजित की गई।बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी सेक्टर आफिसर्स उनके अधिकार क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का लगातार भ्रमण करें। एआरओ के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। सम्बन्धित एआरओ के साथ सेक्टर आफिसर्स का संवाद निरन्तर स्थापित होना चाहिये। उनके अधिकार क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी रखें। निर्वाचन कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ करें। इसमें किसी भी तरह की कोई गलती न हो। कलेक्टर ने कहा कि 85+ के मतदाताओं का डोर टू डोर जाकर मतदान सम्पन्न करवाना है। यह मतदान शत-प्रतिशत हो। समस्त सेक्टर आफिसर इसके लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी रहेंगे।
मतदान दिवस के दिन मतदान दल समय पर केन्द्र पर पहुंच जायें। मतदान केन्द्रों पर गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त छांव की व्यवस्था की जाये। मतदान दलों के भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में किसी भी राजनैतिक दल के बैनर अथवा पोस्टर न रहें, यह सुनिश्चित किया जाये। मतदान दल अपने मतदान केन्द्र पर ही ठहरें। यही निर्देश सेक्टर आफिसर के लिये भी लागू होंगे। मतदान समाप्ति के पश्चात जितनी जल्दी हो सके, मतदान दलों को रवाना करने की व्यवस्था की जाये।
पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने पुलिस सेक्टर आफिसर्स से उनके अधिकार क्षेत्र में बॉण्ड ओवर कितने हैं, पिछले चुनाव के दौरान दर्ज अपराध, मतदान दिवस पर एक वाहन में बैठने वाले लोगों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बैठक में रेण्डमली सेक्टर आफिसर्स से पूछा कि उन्होंने अब तक कितने मतदाताओं से मिलकर चर्चा की है। मतदान केन्द्रों का कितनी बार निरीक्षण किया है। कलेक्टर द्वारा इसके अतिरिक्त ईवीएम के बारे में जानकारी, मतदान के पूर्व में की जाने वाली कार्यवाही, मतदान दिवस पर कंट्रोल रूम को देने वाली जानकारी के बारे में पूछा गया।इसके अतिरिक्त कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा सेक्टर आफिसर्स की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।
2024-05-01