भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे लोकसभा संसदीय क्षेत्र में दिनाँक 28 अप्रेल रविवार को प्रत्येक बूथ पर महाजनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा । जिसमें कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण अपने अपने बूथों पर रहकर घर घर संपर्क कर भाजपा की गरीब कल्याण और लाभार्थी योजनाओं की जानकारी मतदाताओं को देंगे ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक को लोकसभा संयोजक तेजबहादुर सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमें हर बूथ पर 370 नए वोट पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य दिया है, उसे पूरा करना है। हर बूथ पर 370 नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जी की गरीब कल्याण और लाभार्थी योजनाओं को लेकर जन-जन तक जाएं और उन्हें योजनाओं की जानकारी दें। इस हेतु रविवार को नगर के प्रत्येक बूथ पर महाजनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा । जिसमें कार्यकर्ता पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण अपने अपने बूथों पर मतदाताओं से संपर्क कर मतदाता सूची का परीक्षण भी करेंगे ।
नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास समय बहुत कम है अतः सभी कार्यकर्ता कमर कस कर अपने-अपने बूथ पर मजबूती के साथ डट जाये व प्रत्येक बूथ पर वोट प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखे। बैठक के पश्चात भाजपा कार्यकर्ता व पूर्व एल्डरमेन रजा अली सिद्दीकी को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बैठक में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश तटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी , पूर्व विधायक पारस जैन, रवि सोलंकी, जगदीश अग्रवाल, सोनू गेहलोद, जगदीश पांचाल, इकबालसिंह गांधी, श्याम बंसल, मीना जोनवाल, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।
2024-04-27