*नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर : अनिल जैन कालूहेडा*उज्जैन उत्तर विधायक ने वार्ड क्र. 5 एवं 3 किया सघन जनसंपर्क दक्षिण में वार्ड 43 में निगम सभापति कलावती यादव ने किया सघन जनसंपर्क*

Listen to this article

*उज्ज़ैन।* यह लोकसभा चुनाव देश की दिशा और दशा को तय करने वाला चुनाव है। भाजपा 2047 तक भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए कार्य कर रही है। यह बात उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेडा ने जनसंपर्क के दौरान कही।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा ने कहा कि भारत विश्व गुरू तभी बन सकता है। जब देश में ऐतिहासिक बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनें और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें।
वार्ड 43 में कलावती यादव ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस ने भगवान श्री राम के राम मंदिर के लोकार्पण का निमंत्रण अस्वीकार कर भगवान श्री राम का अपमान किया है इस अपमान के कारण ही कई सनातन धर्म समर्थक कांग्रेसी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं और यही कांग्रेस के पतन का कारण बनेगा । मोदी जी के द्वारा किए गए विकास के कार्यों के आधार पर अबकी बार 400 पार और अब एक बार फिर मोदी सरकार के नारे को सार्थक करना है
जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 5 के पेट्रोल पंप से प्रारम्भ होकर गणेश नगर अंदर होते हुए नाका चौराहा से विश्वकर्मा चौराहे से मंगल नगर हनुमान मंदिर से खिलचीपुर गाँव से पत्तेश्वर महादेव मंदिर से यादव नगर से इच्छापूरी माता मंदिर से मंडल अध्यक्ष मनीष चौहान के घर पर समापम किया गया।
दक्षिण में वार्ड 43 में जनसंपर्क अशोक नगर से प्रारंभ होकर देसाई नगर, अम्बापुरा होकर बीमा हॉस्पिटल पर सम्पन हुआ ।
इस अवसर पर उज्जैन उत्तर विधानसभा संयोजक जगदीश पांचाल, सत्यनारायण खोइवाल, राजेंद्र भारती, मनीष चौहान, लखन राणावत, विनोद बरबोटा, मोहन जायसवाल, विनीता शर्मा, दिलीप परमार, पंकज चौधरी, बबिता गोड़, शिवेंद्र तिवारी, राजेश बाथम, विजय सिंह कुशवाह, राखी केडल, शेषनारायण मालवीय आदि उपस्थित थे।दक्षिण के जनसंपर्क के अवसर पर निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व महापौर मीना जोनवाल, संजय अग्रवाल, प्रभूलाल जाटवा, मुकेश यादव, दिनेश जाटवा, पार्षद सुरभि चावंड, सुनील चावण्ड, पप्पू जाट, राजा कालरा छोटू पटेल सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे