उज्जैन | स्वरांजलि द्वारा शनिवार 20 अप्रैल की शाम 7 बजे सूर्यनारायण व्यास संकुल में 90 दशक के सुपरहिट गीतों की सुरमयी संध्या का आयोजन किया किया गया। वही सूर्यकांत बुरहानपुरकर को कला सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम के सूत्रधार नितिन पॉल थे एवं संचालन वर्षा कमलाकर तथा मंगेश जोशी ने किया। इस अवसर पर आर डी बर्मन, इस्माइल दरबार, अन्नू मलिक, जतिन-ललित, नदीम-श्रवण के सुमधुर और बेहतरीन नगमें प्रस्तुत किए । गायक कलाकारों में राधा मेहता, राजेश जोशी, डॉ. परेश राय, नंदिता राय, भालचंद्र कुलकर्णी, भारती कुलकर्णी, लखन जागीरदार आदि प्रस्तुति दी। विशेष सहयोग अनीता जोशी और माधवी जोशी का रहा
2024-04-21