भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल जी फिरोजिया को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाने हेतु उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा द्वारा जनसंपर्क कार्तिक चौक मंडल के वार्ड क्र. 12 में किया गया ।मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा व कार्यकर्ताओं ने वार्ड वासियों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा लाभार्थियों से उन्हें मिली योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी लेते हुए भाजपा प्रत्याशी को वोट देने का आग्रह किया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अबकी बार 400 पार, फिर एक बार नरेंद्र मोदी सरकार के नारे लगाए। जनसंपर्क शाम 5:00 बजे विधायक अनिल जैन कालू हेड़ा एवं विधानसभा संयोजक जगदीश पांचाल तथा मंडल अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने गांधी गेट स्थित भगवान गणेश के मंदिर में पूजन किया और इसके बाद वार्ड 12 में जनसंपर्क की शुरुआत की । जनसंपर्क दानी गेट से प्रारंभ होकर वीर दुर्गादास मार्ग , बिलौटीपूरा बिलेश्वर महादेव, साहू किराना, कालका माता मंदिर, शिप्रापुरा, रणजीत नगर, सिवरेज फॉर्म, सदावल, मुरलीपुरा, अयोध्या बस्ती से पाल होते हुए मोहनपुरा में सम्पन्न हुआ । जनसंपर्क में महापौर मुकेश तटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व विधायक पारस जैन, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, विधानसभा संयोजक जगदीश पांचाल, संजय अग्रवाल, सत्यनारायण खोईवाल, मोहन जैसवाल, हेमंत वर्मा, मुक्तक गोस्वामी सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे
——————————————–
*वार्ड 22 व 23 में होगा जनसंपर्क*
भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी भाई श्री अनिल जी फिरोजिया को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाने हेतु उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा द्वारा विशाल जनसंपर्क दिनांक 12 अप्रैल 24 शुक्रवार शाम 4.00 बजे से वार्ड क्र 22 व वॉर्ड क्र. 21 लोकसभा चुनाव जनसंपर्क होगा । जनसंपर्क गणगौरदरवाजा से प्रारम्भ
*उज्जैन उत्तर विधानसभा के पंच परमेश्वर और त्रिदेव की बैठक सम्पन्न*देश में पून: मोदी जी की सरकार बनेगी जनता ने अपार आशीर्वाद देने का मन बनाया है – सुदर्शन गुप्ता*
उज्जैन /देश में पुनः मोदी जी की ही सरकार बनेगी और यह जनता ने मन बना लिया है आज हम किसी से भी चर्चा करते हैं तो वह यही कहते हुए मिलते हैं कि अब की बार 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार क्योंकि यही है मोदी जी का परिवार अब कार्यकर्ताओं को मतदाताओं तक जाना है और उनसे अपने मताधिकार का प्रयोग करवाना है । क्योंकि जनता मन बना चुकी है भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देने का और हमारे लोकप्रिय प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को विजय बनाने का । यह विचार भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर आयोजित लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित उज्जैन उत्तर विधानसभा के पंच परमेश्वर और त्रिदेव की बैठक में लोकसभा प्रभारी पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने व्यक्त किये ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि मोदी सरकार की और हमारे लोकप्रिय प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर विश्व के मंच पर भारत की प्रतिष्ठा के महोत्सव मैं आज भारत का प्रत्येक नागरिक अपने सहभागिता करना चाहता है और इस सरकार को ऐतिहासिक मतों से विजय बनाकर अपना समर्थन प्रकट करना चाहता है । इसी के साथ मातृशक्ति वंदन के अभिनंदन में महिलाओं को सशक्त करने का कार्य सरकार ने किया है वह अद्वितीय है । इन सब बातों के कारण ही हम एतिहासिक मतों से जीतेंगे । सम्मेलन को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह एक स्वर्णिम युग है जब भारत और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही अपने कार्य में अग्रणी होकर समाज सेवा के साथ ही भारत का मान बढ़ाने में लगे हैं हम सब की भी यही जिम्मेदारी है की आने वाली 13 मई को हमें अपने प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को ऐतिहासिक मतों तों से विजय बनाना है । इस अवसर पर लोकसभा विस्तारक अमरदीप मौर्य, विधानसभा विस्तारक नितिराज शर्मा, लोकसभा सहप्रभारी ओम जैन, विधानसभा संयोजक जगदीश पांचाल, मोहन जायसवाल, विनोद बरबोटा, सुभाष डोडिया, कल्याण शिवहरे, हेमन्त वर्मा, नितिन गौर, मनीष चौहान सहित पंचपरमेश्वर और त्रिदेव उपस्थित थे । बैठक का संचालन उज्जैन उत्तर विधानसभा संयोजक जगदीश पांचाल ने किया एवं आभार महामंत्री सत्यनारायण खोइवाल ने माना । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।