*कार्यालय नगर पालिक निगम उज्जैन*दीपोत्सव अंतर्गत दीपक लगने का कार्य आरंभ, दत्त अखाड़ा घाट पर लगने लगे दीपक*

Listen to this article

उज्जैन : उज्जैन गौरव दिवस एवं विक्रम उत्सव अंतर्गत 9 अप्रैल को आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम की नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। घाटों पर लगाए जाने हेतु दीपक एवं अन्य आवश्यक सामग्री सेक्टर प्रभारियों को ग्रैंड होटल से सुपुर्द की गई। एमआईटी कॉलेज के लगभग 250 विद्यार्थियों द्वारा रविवार को दत्त अखाड़ा घाट पहुंचकर दीपक लगाए जाने का कार्य आरंभ किया गया। इस अवसर पर आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा भी दीपक जमाए गए। निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की 9 तारीख को गुड़ी पड़वा के साथ-साथ नगर गौरव दिवस भी है और विक्रम उत्सव का समापन भी है जैसे कि हमारी संकल्पना है की शिप्रा के घाटों पर जिसमें दत्त अखाड़ा घाट, रामघाट, गुरु नानक घाट, एवं नरसिंह घाट पर 551000 दीपक लगाने का लक्ष्य है जिसकी तैयारियां चल रही है इस कार्यक्रम के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता जागरूकता की गतिविधियां भी की जाएगी साथ ही जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा इसके लिए भी एक ब्लॉक बनाया गया है जिसमें मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।
दीपोत्सव अंतर्गत आयुक्त श्री आशीष पाठक के मार्गदर्शन में नगर निगम प्रकाश विभाग, उद्यान विभाग, वर्कशॉप, शिल्पज्ञ विभाग, जनसंपर्क सहित संपूर्ण निगम अमला दीपोत्सव की तैयारी में जुटा हुआ है। घाट पर पीएचई विभाग द्वारा पेय जल व्यवस्था के लिए अस्थाई लाइन डालने का कार्य भी किया गया है जिसमें घाट पर आने वाले वॉलिंटियर्स के लिए पानी की उपलब्धता भी रहेंगी
घाटों पर दीपक लगाए जाने की कार्रवाई कार्यपालन यंत्री श्री पियूष भार्गव, झोनल अधिकारी श्री डी एस परिहार की उपस्थिति में की जा रही है।
*भूतड़ी अमावस्या पर्व स्नान की निगम की समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण*
उज्जैन : आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार संपूर्ण निगम अमले द्वारा 8 अप्रैल को भूतड़ी अमावस्या पर स्नान के अवसर पर नगर निगम से संबंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित कर ली गई है। आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार स्वास्थ्य विभाग प्रकाश विभाग जनसंपर्क विभाग लोकस्वास्थ एवम् यांत्रिकी विभाग सहित संपूर्ण निगम हमले द्वारा रामघाट, सोमतीर्थ एवम् केडी पेलेस पर विशेष सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, महिलाओं हेतु चेंजिंग रूम, पानी गहरा के सूचना बोर्ड, पेयजल टैंकर इत्यादि आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। साथ ही नागरिकों की सुविधा हेतु नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे