*भाजपा के होली मिलन में भाषण नहीं गीत संगीत और कविता का दौर चला*उज्जैन उत्तर एवं दक्षिण के कार्यकर्ता एवं नेताओं ने एक दूसरे को दी होली की शुभकामनाएं*

Listen to this article

उज्जैन . भारतीय जनता पार्टी के होली मिलन समारोह मैं आज नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाषण नहीं दिया सिर्फ गीत संगीत और चुटकुले का दौर चला । महाकाल परिसर में आज भाजपा का होली मिलन सामान रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ! इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने चुटकुले और कहानी कही और संगठन हित में कार्य करने की सीख दी । विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने संबोधित करते कोई पागल समझता है कोई दीवाना समझता है या कुमार विश्वास की कविता का वाचन किया । कार्यक्रम मैं लोकसभा चुनाव प्रभारी सुदर्शन गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच जाकर बताएं ताकि हमारे उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत सके। सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा पुराने नेताओं के जीवन के हंसी भरे किस्से सुनाएं । इस दौरान मुकेश तटवाल, पूर्व विधायक पारस जैन, सभापति कलावती यादव, प्रदीप पांडे, इकबाल सिंह गांधी, सनवर पटेल, ओम जैन आदि मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन जगदीश पांचाल ने किया ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे