विश्व रंगमंच दिवस पर कलेक्टर नीरज सिंह ने प्रेस क्लब तरण ताल पर पत्रकारों को दिलाई मतदान अवश्य करने शपथ कलाकारों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Listen to this article

उज्जैन कलाकारों द्वारा अपनी मेहनत और लगन से न केवल रंगमंच की विधा को आगे बढ़ाया जा रहा है बल्कि अपनी प्रतिभा के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया जा रहा हैं। कलाकारों का प्रयास सराहनीय है।
यह बात कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को विश्व रंगमंच दिवस पर प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। साथ ही सभी को विश्व रंगमंच दिवस की शुभकामनाएं दी। कहा कलाकारों द्वारा अपनी मेहनत
और लगन से न केवल रंगमंच की विधा को आगे बढ़ाया जा रहा है बल्कि अपनी प्रतिभा के माध्यम से
लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया जा रहा हैं। उन्होंने कलाकारों के इस प्रयास की
सराहना की। लोकतंत्र को सशक्त बनाने में एक-एक मत बहुत उपयोगी है। लोकसभा निर्वाचन के लिए 13 मई को सभी अपने घरों से निकलकर निर्धारित मतदान केंद्र पर जाएं और मतदान अवश्य करें। उन्होंने सभी नव मतदाताओं से विशेष आग्रह किया कि वे अवश्य मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव में सहभागी बनें। प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा  कार्यक्रम में सहायक नोडल स्वीप सिद्दीकी, पंखुरी वक्त, हफीज कुरैशी, संयुक्त संचालक जनसंपर्क अनुभव प्रधान, सतीश दवे सहित रंगमंच के कलाकार और दर्शक उपस्थित थे। संचालन शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने किया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे