आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लेते हुए खानदानी ग्राम पटेल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के खानदानी ग्राम पटेलों ने यहां निर्णय लिया हैं कि 14 तारीख दिन गुरुवार को खानदानी ग्राम पटेल आमरण अनशन पर बैठेंगे।पहले 10 तारीख को बैठने वाले थे लेकिन मीटिंग में यहां प्रस्ताव रखा गया कि हम एक बार और माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन श्री मोहन जी यादव साहब को अपनी बातों से अवगत करवाएंगे अगर उसके बावजूद भी हमारी बात को नहीं माना गया तो फिर हम 14 मार्च के दिन से अन्न जल का त्याग करेंगे ।हमारी मांगे मनवाने का हमारे पास यही अंतिम विकल्प है और यही लोकतांत्रिक तरीका है।माननीय मुख्यमंत्री महोदय कृपया 14 मार्च के पूर्व खानदानी ग्राम पटेलो के विषय में सही निर्णय ले
2024-03-11