यूडीए सीईओ व महाकाल मंदिर प्रशासक सोनी का स्थानांतर निवाड़ी में अपर कलेक्टर के पद पर भेजा

Listen to this article

उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए)
के चेयरमैन के बाद अब सीईओ की भी रवानगी हो गई है। प्रशासनिक सर्जरी के तहत शनिवार को जारी आदेश में संदीपकुमार सोनी को यूडीए सीईओ व महाकाल मंदिर प्रशासक के पद से हटाते हुए निवाड़ी में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया है। सोनी 21 सितंबर-2022 में उज्जैन में पदस्थ हुए थे और उनके पास में श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक के पद के साथ में यूडीए में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार था। इस तरह से उनके पास में दोहरी जिम्मेदारी थी। खास बात यह भी है कि सोनी को हटाने के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक और यूडीए सीईओ के पद पर किसी दूसरे अधिकारी की पदस्थापना शासन स्तर पर अब तक नहीं की गई है। हालांकि बड़वानी के डिप्टी कलेक्टर अभयसिंह खरारी को उज्जैन में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया है। इससे यह संभावना है कि उन्हें ही यूडीए सीईओ या महाकाल मंदिर का प्रशासक बनाया जा सकता है। हालांकि आदेश में इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है। शासन की ओर से शनिवार को जारी आदेश के तहत राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे