परमपूज्य स्वामी बाबा बालकदासजी महाराज का 168 वा महा प्राकट्य जन्मोत्सव श्री अलख मेहरधाम उदासीन आश्रम सनातन मंदिर शिवाजी पार्क (संतनगर) में ब्रह्मलीन सन्त श्री विभूषित 1008 स्वामी बाबा बालकदासजी महाराज का 168 वाँ जन्मोत्सव महन्त स्वामी आत्मादास उदासीन के सानिध्य में मनाया जाएगा। 8 मार्च 2024 को महा शिवरात्रि पर्व पर रुद्राभिषेक, हवन पाठ होगा। दि. 9.3.2024 को श्री सिद्धांत अखण्ड साहेब पाठ आरंभ होकर दि. 11.3.2024 को मेले के समापन व भोग समाप्ति के पश्चात प्रसाद वितरण होगा। एवं महाशिवरात्रि की सन्ध्या पर 2100 दीप प्रज्वलित किये जायेंगे। .8 मार्च से प्रति दिन विद्वात् जनों के प्रवचन प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक तथा सायं उसे 8 बजे तक होंगे। सभी धर्म प्रिय जनता से निवेदन है कि अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर सत्सग-प्रवचनों का लाम लें।
2024-03-06