उज्जैन पुलिस का सराहनीय कार्य।उज्जैन पुलिस ने की विदेशी पर्यटको की सहायता ।

Listen to this article

विदेश से आए लूका कारपेली और उनकी महिला सहपाठी महाकाल मंदिर दर्शन करने उज्जैन आए थे। वह ऑटोरिक्शा से वापस जा रहे थे तभी रास्ते में उनका सामान चोरी हो गया है। उज्जैन पुलिस द्वारा विदेश से आए लूका एवं उनकी सहपाठी को उनका पर्स ढूंढ कर वापस लौटा दिया गया। विदेशी मेहमानों द्वारा उज्जैन पुलिस को अंग्रेजी में नोट लिख कर आभार प्रकट किया गया ।
Dear Officers,

I would really like to your hard work in thank you for all in tracking down these thieves and trying to return my belongings to me. I your dedication and all appreciate your the time and effort you put in. Again, my sincerest thanks.

Kind regards, Francesca Brun

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे