उज्जैन 22 फरवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी श्रीमती देविका परमार के नेतृत्व में खनिज विभाग की टीम में सहायक खनि अधिकारी श्री संजय सोलंकी एवं श्री आलोक अग्रवाल द्वारा कल रातभर एवं आज दिनभर में उन्हेल, बड़नगर, उज्जैन क्षेत्र में कार्यवाही कर कुल चार वाहन अवैध परिवहन ओवरलोड के जप्त किए गए जो संबंधित थाना निगरानी में कलेक्टर के आगामी आदेश तक सुपुर्दगी में दिया गए ।
2024-02-22