उज्जैन 11 फरवरी। प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव रविवार को अल्प प्रवास पर उज्जैन आये। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं सांसद श्री वी.डी. शर्मा का आगमन भी स्थानीय हेलीपेड पर हुआ। सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, डॉ.चिन्तामणि मालवीय, श्री सतीश मालवीय ने पुष्पगुच्छ भेंटकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री रोड़मल राठौर, श्री बहादुर सिंह चौहान, श्री ताराचंद गोयल, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, श्री राजपाल सिंह सिसौदिया, श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्री सचिन सक्सेना, श्री विशाल राजौरिया एवं संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल, डीआईजी श्री अनिल कुमार कुशवाह, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा आदि भी उपस्थित थे।
2024-02-11