*नगर पालिक निगम उज्जैन* *समाचार दिनांक 11.02.2024* दुकान निर्माण, विद्युत कनेक्शन का कार्य प्रारंभ करें:निगमआयुक्त*निगम आयुक्त ने विक्रम व्यापार मेले की समीक्षा में दिए निर्देश*

Listen to this article

उज्जैन: उज्जैन को व्यवसाय, पर्यटन एवं विकास की राह में आगे बढ़ाने के उद्देशय से 01 मार्च 2024 से 09 अप्रैल 2024 तक पीजीबीटी कॉलेज मैदान से दशहरा मैदान तक उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला 2024 का आयोजन किया जा रहा है। निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा रविवार को मेले की तैयारियों की समीक्षा की गई एवं निर्देशित किया कि दुकान निर्माण एवं विद्युत कनेक्शन का कार्य प्रारंभ किया जाए।निगम आयुक्त द्वारा बैठक में निर्देशित किया कि मेले संबंधि प्रारंभिक तैयारियां के अंतर्गत टेंडर प्रक्रिया के कार्य अंतिम चरण में है जिन कार्यों के टेंडर ओपन किए जा चुके है उनसे संबधित कार्यवही पूर्ण करते हुए वर्क आर्डर जारी किए जाए। दशहरा मैदान एवं पीजीपीटी कॉलेज पर लगने वाली दुकानों के एलाइनमेंट के कार्य पूर्ण करें लेआउट का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तो दुकान निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाए। मेला स्थल पर नगर निगम द्वारा की जाने वाली सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित की जाए, मेले में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, अस्थाई शौचालयों के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
*दुकानों हेतु निविदा जारी*
विक्रम व्यापार मेले अंतर्गत दशहरा मैदान एवं पीजीपीटी कॉलेज मैदान में कुल 384 दुकान लगना है। जिसमें टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से अब तक 210 दुकानों की निविदा प्राप्त हो चुकी है। शेष 174 दुकानों के लिए भी ई निविदा जारी की गई है। निविदा में भाग लेने वाले व्यक्ति, संस्था, व्यवसाई अपातंउउमसंण्उचवदसपदमण्हवअण्पद के माध्यम से दिनांक 12 फरवरी तक आवेदन कर सकते है।
बैठक में अपर आयुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*शिव ज्योति अर्पणम् की तैयारीयों हेतु समिति गठित*
उज्जैन: निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव की तैयारीयों हेतु समिति का गठन किया गया है जिसमें अपर आयुक्त श्री दिनेश कुमार चौरसिया को अध्यक्ष, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेने को नोडल अधिकारी एवं सचिव तथा सदस्य के रूप में अधीक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलिया, प्रभारी सहायक यंत्री श्रीमती विधुरानी कोरव, उपयंत्री श्री जी.पी. डेहरिया, सहायक नोडल एसबीएम श्री पवन कुमार एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री सरदार सिंह का सम्मिलित किया गया है।
शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव का आयोजन विश्व के सबसे बडे जीरो वेस्ट इवेन्ट के रूप में किया जा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया जाना है जिसमें दीपोत्सव, शहर के सौंदर्यीकरण हेतु रंगीन झण्डे, लिग्गी, स्वागत द्वार, आर स्क्लप्चर, वेस्ट टू वण्डर, ब्राण्डिंग, पीआर मीडिया, लाईव, लेजर शौ, आतिशबाजी एवं अन्य आकस्मिक कार्य होना है।
शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव अन्तर्गत की जाने वाली व्यवस्थाओं हेतु कार्य योजना तैयार करने, निविदा तैयार करने एवं जारी करने, निविदा संबंधि कार्यवाही करने के लिए निगम आयुक्त द्वारा समिति का गठन किया गया है।
*समिति की बैठक*
शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव की तैयारीयों के लिए निगम आयुक्त द्वारा गठित समिति की बैठक अपर आयुक्त एवं समिति अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार चौरसिया द्वारा ली गई जिसमें सहायक आयुक्त एवं नोडल अधिकारी श्री प्रदीप सेन सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में महोत्सव अन्तर्गत की जाने वाली व्यवस्थओं पर चर्चा की गई एवं ऐसे कार्य जिन्हे निविदा के माध्यम से करवाए जाना है उनके संबंध में निविदा पत्र शीघ्र तैयार करने के निर्देश प्रदान किए।
*जनकल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को अवगत करवाया जा रहा है*झोन 05 एवं 06 में आयोजित हुए शिविर*
उज्जैनरू विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत नगर पालिक निगम द्वारा शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को अवगत कराने एवं लाभार्थियों से संवाद करने के उद्देश्य से झोन कार्यालय में शिविर आयोजित किए जा रहे है रविवार को झोन क्रमांक 05 एवं 06 में शिविर आयोजित हुए। शिविर में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधी योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, संबल योजना, आयुष्मान भारत योजना के साथ ही अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी से नागरिकों को अवगत कराया गया एवं लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद किया गया साथ ही शिविर में आने वाले नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
आज शिविर विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आज दिनांक 12.02.2024 सोमवार को झोन क्रमांक 01 में प्रातः 10.30 बजे से शिविर आयोजित होगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे