म.प्र. आंगनवाडी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओ एवं मिनी आँ. कार्यकर्ताओ की जायज मांगो को लेकर
म.प्र. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ भोपाल संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के माध्यम से उज्जैन जिला अध्यक्ष उम्मीद तोमर प्रदेश कोषाध्यक्ष निर्मला गोस्वामी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ की निम्नांकित जायज मांगो की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जाता है जिन्हें श्रीमान के समक्ष पूर्व में भी प्रस्तुत किया गया, जिनमे से कई मांगो को पूरा किये जाने हेतु माननीय द्वारा पूर्व में आश्वासन दिया गया है तथा श्रीमान के संज्ञान में निरंतर लाये जाने के बावजूद आज दिनांक तक इन मांगो के संबंध में कोई समाधान कारक वांछित निर्णय प्राप्त नही हुये है। हमारी मांगे इस प्रकार है
1. म.प्र. महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओ और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को पिछले दो माह से मानदेय का भुगतान नही किया गया है जबकि हर माह की 5 तारीख तक मानदेय का भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाये जैसा कि शासन के आदेश है ।
2. आंगनवाड़ी केंद्र जो किराये के भवन में संचालित हो रहे है उनका भवन किराया प्रतिमाह की 5 तारीख तक भुगतान कराया जाए ।
. केंद्र शासन के आदेश अनुसार म.प्र. में मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों को पूर्ण केंद्र में उन्नयन कर मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को फुल कार्यकर्ता बनाते हुये सहायिका सहित समस्त सुविधाएं प्रदान की जाये ।
4. वर्ष 2022 एवं 2023 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओ और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को यूनिफार्म की राशि प्रदाय नहीं की गयी है जिसको शीघ्र प्रदान कराया जाये ।
5. आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन सबंधित सभी सामग्री आंगनवाड़ी केन्द्र पर ही उपलब्ध कराई जाये टी. एच. आर. के बैग को परियोजना कार्यालय से केन्द्रों तक परियोजना व्यय पर ही भिजवाया जाए ।
6. माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा एवं विभागीय आदेश के पालन में जुलाई 2023 से सेवा निवृत हुई सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बहनों को सेवा निवृत्ति पर मिलने वाले एक मुस्त राशि का भुगतान अभी तक किसी जिले में नहीं किया गया है जिससे सेवा निवृत्ति हुई बहने आर्थिक रूप से परेशान है अतः उक्त राशि का उन सभी को तत्काल भुगतान कराया जाये ।
7. विभागीय आदेशानुसार 5 लाख रुपए का स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा का लाभ उन सभी बहनों को दिलाया जाये जो की किसी दुर्घटना से पीड़ित है।
8. आंगनवाड़ी केन्द्रों में आयोजित होने बाले मंगल दिवस, ऑनलाइन काम करने के लिए मोवाईल डाटा की राशि का भुगतान पिछले एक वर्ष से नही किया गया है इसका भुगतान शीघ्र कराया जाये
2024-02-01