उज्जैन 28 जनवरी 2024 । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति में कार्यरत श्री राकेश श्रीवास्तव की प्रेरणा से श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन हेतु पधारे नई दिल्ली निवासी श्री मनीष कुमार ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे विकास कार्य हेतु रुपये 51 हजार रू. का चेक प्रदान किया गया। इसी प्रकार श्री गौरव कुमार द्वारा 11 हज़ार की नगद राशि दान में प्रदान की गई। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दर्शन व्यवस्था के नोडल अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव द्वारा चेक व नगद राशि प्राप्त कर दानदाताओं को रसीद प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
इंदौर के दानदाता श्री अरविंद जोशी ने पुजारी श्री दिनेश शर्मा की प्रेरणा से 1 चांदी का मुकुट दान किया गया।
2024-01-28