25 जनवरी को उज्जैन आएंगे आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरू श्रीश्री विश्वात्मानंदजी महाराज महाकाल दर्शन कर भक्तों को देंगे आशीर्वचन, निकलेगी शोभायात्रा

Listen to this article

25 जनवरी को उज्जैन आएंगे आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरू श्रीश्री विश्वात्मानंदजी महाराज
महाकाल दर्शन कर भक्तों को देंगे आशीर्वचन, निकलेगी शोभायात्रा
उज्जैन। आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरू श्रीश्री विश्वात्मानंदजी महाराज 25 जनवरी को भूतभावन महाकालेश्वर की पावन धरा पर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
रवि राय ने बताया कि आचार्य महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 राजगुरू श्री विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज अयोध्या में मंदिर शिलान्यास के बाद उज्जैन आ रहे हैं। 25 जनवरी को प्रातः महाकालेश्वर मंदिर दर्शन पश्चात स्वामीजी भक्त महेश तिलक के निवास निजातपुरा पधारेंगे। यहां से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो फाजलपुरा स्थित होटल अविका पहुंचेगी। जहां भक्तों को स्वामीजी 25 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे अमृत प्रवचन प्रदान करेंगे। रवि राय, हरिसिंह यादव, महेश तिलक, श्याम जायसवाल, पवन अग्रवाल, पं. नितीन शर्मा ने महाराजश्री के भक्तों से संत दर्शन एवं प्रभु वंदना कार्यक्रम में धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे