22 जनवरी को सिख समाज करेगा 11000 लड्डूओ का वितरण l

Listen to this article

गुरु ग्रंथ साहिब में श्री राम जी के नाम का उल्लेख हजारों बार किया गया lजत्थेदार सुरेंद्र सिंह अरोरा ने बताया ने बताया की अयोध्या मैं रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सिख समाज मैं खुशी और हर्ष व्याप्त है हम सभी धर्म के लोगों से मिलकर इस उत्सव के रूप में मनाएंगे l अयोध्या मैं रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में आज सभी गुरुद्वारा अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि सिख समाज 11000 लड्डूओ का वितरण करेगा l सिख धर्म के संरक्षक इकबाल सिंह की गांधी ने बताया कि हर भारतीय के लिए हर भारतीय के लिए यह गौरव का अवसर है सिख समाज दोपहर 1:00 एकत्रित होकर टावर चौराहा पर सिख समाज द्वारा 1.30बजे शुक्रकाने की सामूहिक अरदास की जाएगी. l चरणजीत सिंह कालरा ने बता गुरु ग्रंथ साहिब में श्री राम जी के नाम का उल्लेख हजारों बार किया गया गुरुद्वारा सुख सागर फ्रीगंज के अध्यक्ष चरणजीत सिंह कालरा , दलजीत सिंह अरोड़ा ,गुरुद्वारा गुरु नानक घाट के बाबाजी त्रिलोचन सिंह सरपंच ,पुरुषोत्तम सिंह चावला, आत्मा सिंह विग, राजा कालरा नीलम कालरा ने बताया कि सिख समाज में हर्ष व्याप्त है l

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे