सनातन को बढाने वाले एक मात्र राजा थे सम्राट विक्रमादित्य महंत बालकनाथ जी

Listen to this article

विद्या भारती मालवा के सम्राट विक्रमादित्य भवन (प्रशिक्षण, शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रांतीय कार्यालय) में राजस्थान के पूर्व सांसद एवं तेजरा विधानसभा के विद्यायक तथा महंत मत्स्येन्द्रनाथ विश्व विद्यालय के कुलपति महंत बालकनाथ योगी जी आगमन हुआ । उल्लेखनीय है उक्त भवन का भूमि पूजन भी आपके आशीर्वाद से हुआ था। शाम 05 बजे आपके आगमन के समय विद्या भारती मालवा के संगठन मंत्री माननीय अखिलेश जी मिश्रा तथा प्रांतीय समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जी शर्मा, सचिव श्री सौभाग्य सिंह जी ठाकूर सदस्य श्री अनुराग जी जैन सहित विद्या भारती मालवा के सभी कार्यकर्ता एवं चितामण, मांगरोला के सभी ग्रामवासियों ने उनका फूलों से आत्मिय स्वागत किया ।
तदउपरांत मंचीय कार्यक्रम में महंत बालकनाथ जी महाराज एवं महंत रामनाथ जी महाराज (भतृहरि गुफा) महंत रामनाथ जी एवं महंत किशननाथ जी के साथ ग्राम भारती मालवा प्रांत के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र जी शर्मा एवं विद्या भारती मालवा के संगठन मंत्री मा अखिलेश जी मिश्रा उपस्थित थे।महंत बालकनाथ महाराज ने अपने संबोधन में बाबा महाकाल को धन्यवाद देकर अपने मार्गदर्शन में कहा मैं तो अपने आश्रम की दिनचर्या ने हमेशा से लगा रहता था। पर यह सब ईश्वर की कृपा है कि उन्होने मुझे देश सेवा हेतु सांसद बनाया और राम मंदिर की समिति के निर्माण करने की समिति में रखा। और मुझे धारा 370 हटाने में मत का उपयोग करने का अवसर मिला। वास्तव में यह देश सुरवीरों से भरा पड़ा है और विद्याभारती के विद्यालय देश में ऐसे सुरवीरों के निर्माण में लगे है। क्योंकि “अब देश के लिये मरने वालों की नहीं देश के लिये जीने वालों की आवश्यकता है” आओं हम सब ऋण ले कि जब तक जियेगें इस देश के जियेगें ।उन्होंने कहा कि आज की पीढी सम्राट अशोक के बारे में तो जानती है पर सम्राट विक्रमादित्य को नहीं जानती जिन्होने सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिये बहुत काम किये। इस लिये सम्राट विक्रमादित्य के बारे में आज की पीढ़ी को जानना चाहिये कि उन्होंने समाज विकास के लिये क्या क्या कार्य किये ।कार्यक्रम संचालन श्री सौभाग्य सिंह जी ठाकुर ने तथा स्वागत डॉ. राजेन्द्रजी शर्मा, मा. अखिलेश जी मिश्रा.श्री अनुराग जैन, श्री धनसिंह जी धनगर के साथ नगर से पधारे सभी गणमान्य नागरिकों ने किया एवं महंत जी का आशीर्वाद लिया ।

 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे