सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंघ साहिब जी के प्रकाश पर्व का तीन दिवसीय आयोजन

Listen to this article

14 जनवरी गुरुद्वारा सुख सागर का स्थापना दिवस एवं लोहड़ी
15 जनवरी से 17 जनवरी सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंघ साहिब जी के प्रकाश पर्व का तीन दिवसीय आयोजन l
17 जनवरी को नगर -कीर्तन दोपहर 2:00 बजे से गुरुद्वारा दूध तलाई से l
गुरुवार सुख सागर उज्जैन का स्थापना दिवस 14 जनवरी को मनाया जाएगा l गुरुद्वारा सुख सागर के अध्यक्ष चरणजीत सिंह कालरा ने बताया कि 13 जनवरी को रात्रि दीवान 7:00 से 9:00 बजे तक भाई अमनदीप सिंह( भाई मांझ साहिब बीबी कोलाजी वाले ) बड़ा शबद कीर्तन किया जाएगा 14 जनवरी को भाई अमनदीप सिंह जी का शबद कीर्तन सुबह 8:30 बजे से 12:00 बजे तक शबद कीर्तन किया जाएगा एवं गुरु जी का अटूट लंगर होगा l
सिख समाज द्वारा 14 जनवरी को लोहड़ी का पर्व मनाया जाएगा गुरुद्वारों के अलावा घरों में भी मनाया जाता है l गुरुद्वारा सुखसागर में रात्रि 9:00 बजे लोहड़ी का पर्व मनाया जाएगा l सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंघ साहिब जी का प्रकाश पर्व 15 जनवरी से 17 जनवरी तक गुरुद्वारा दूध तलाई में मनाया जाएगा
गुरुद्वारा दूध तलाई के अध्यक्ष दलजीत सिंह अरोड़ा ने बताया कि 15 जनवरी 2024 सोमवार को सभी गुरुद्वारों की प्रभात फेरीयो का प्रातः 6:00 बजे चामुंडा माता चौराहे पर मिलन होगा एवं वहां से एकत्रित होकर गुरुद्वारा दूध तलाई जाएगी वहां पर उनका 6:30 बजे स्वागत किया जाएगा l प्रातः 9:00 बजे निशान साहब की सेवा की जाएगी l
16 जनवरी 2024 को रात को 9:00 बजे से 1:30 बजे तक गुरबाणी कीर्तन एवं कथा विचार होगा l भाई साहब जसप्रीत सिंघ जी (सोनू वीर जी,दिल्ली वाले ) एवं प्रीत कौर जी खालसा ( दिल्ली वाले ) का शबद कीर्तन होगा एवं प्रचारक भाई साहब सुरीन्द्र सिंह जी (शिवपुरी वाले ) एवं भाई साहब सुरजीत सिंह जी द्वारा शबद कीर्तन कीर्तन होगा l
17 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे से अमृत संचार किया जाएगा l प्रातः 9:30 बजे अखंड पाठ की समाप्ति होगी एवं 10:00 बजे से 2:00 बजे तक गुरबाणी कीर्तन भाई साहब जसप्रीत सिंघ जी (सोनू वीर जी दिल्ली वाले ) एवं प्रीत कौर जी खालसा ( दिल्ली वाले ) का शबद कीर्तन होगा एवं प्रचारक भाई साहब सुरीन्द्र सिंह जी (शिवपुरी वाले ) द्वारा कथा की जाएगी एवं गुरुजी का अटूट लंगर होगा l तदुपरांत दोपहर 2:00 बजे से नगर कीर्तन गुरुद्वारा दूध तलाई से प्रारंभ होकर इंदौर गेट,दौलतगंज ,मालीपुरा ,देवास गेट ,चामुंडा माता चौराहा, टावर चौराहा, शहीद पार्क ,गुरु नानक मार्केट ,माधव नगर हॉस्पिटल होते हुए गुरुद्वारा सुख सागर फ्रीगंज उज्जैन पर समाप्त होगा जहां पर गुरु जी का अटूट लंगर होगा l सुरेंद्र सिंह अरोरा, इकबाल सिंह गांधी ,चरणजीत सिंह कालरा ,पुरुषोत्तम सिंह जी चावला , आत्मा सिंह विग, त्रिलोचन सिंह जी सरपंच, राजा कालरा ,सुरजीत सिंह डंग ने सभी साध संगत से सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लेने का निवेदन किया गया l यह जानकारी सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एस.एस.नारंग ने दी l

 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे