कृषि उपज मंडी में किसानों के ट्रैक्टर में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए, सुरक्षा के बारे में समझाया मंडी में आई ट्रॉलियों में मंडी अमले ने रिफ्लेक्टर लगाए।

Listen to this article

उज्जैन | कृषि उपज मंडी अमले ने बुधवार को मंडी परिसर में अपनी उपज बेचने आए किसानों की ट्रैक्टर-ट्रालियों के पिछले हिस्से में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए व उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में समझाया। इस अवसर पर उपसंचालक मंडी बोर्ड, सचिव मंडी के अमले सहित अनाज तिलहन व्यवसायी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, सचिव हजारीलाल मालवीय, उपाध्यक्ष अनिल गर्ग, कोषाध्यक्ष अशोक तल्लेरा, संचालक राजेंद्र राठौर, क्रितेश हरभजनका, दीपक लाठी आदि मौजूद थे। इस दौरान किसानों को बताया गया कि मार्ग में ट्रैक्टर-ट्राली आवागमन के दौरान पीछे से आने वाले वाहन चालकों को ट्राली के पीछे लगे रेडियम रिफ्लेक्टर से पता चल सकेगा कि आगे वाहन जा रहा है और दुर्घटना नहीं होगी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे