Featured Video Play Icon

जन्मे यीशु, जन्म रात 12:00 बजे आधी रात को चर्च में मनाई खुशियां, मिठाई बाटी

Listen to this article

उज्जैन ईसाई समाज ने रविवार को क्रिसमस पर्व मनाया। कैथोलिक चर्च के पीआरओ जोस पुल्लाट ने बताया कि देवास रोड स्थित चर्च के साथ मसीही मंदिर में भी उत्सव मनाया गया। फादर जोस के अनुसार उत्सव की शुरुआत शाम से हो गई थी। बड़ी संख्या में लोग चर्च में एकत्र हुए। रात 11.30 बजे विशेष प्रार्थना के बाद रात 12 बजे प्रभु यीशु का जन्म उत्सव विशब सेबेस्टियन वडकेल उज्जैन के धर्माध्यक्ष के सानिध्य में मनाया गया। इसके बाद चर्च के अंदर से बालक यीशु को बाहर लाए। समाज के लोगों ने अलाव की परिक्रमा की।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे