माँ बगलामुखी यज्ञ दि. 9 दिसंबर से 12 दिसंबर 2023 तक (समय : सुबह 9 से 11 एवं शाम 7 से 8 बजे तक) धर्मसंवाद : दोप. 3 से 5 बजे तक प्रतिदिन पूर्णाहुति : दि. 13 दिसंबर 2023 (समय: सुबह 10.30 बजे) स्थान : श्री शंकराचार्य मठ एवं गेहलोत मेवाड़ा समाज धर्मशाला, नरसिंह घाट रोड़, उज्जैन यह जानकारी प्रेस क्लब पर याति यतेद्रानंद जी, सरस्वती शैलेंद्र सिंह सोलंकी सुनील सिंह ठाकुर ने पत्रकार को जानकारी देते हुए बताएं

Listen to this article

प्रखर हिंदुत्ववादी महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद जी महाराज श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर डासना देवी मंदिर का उज्जैन प्रवास ।
उज्जैन। सनातन धर्म और उग्र हिंदुत्व के प्रबल समर्थक व सबसे चर्चित व्यक्तित्व यति नरसिंहानंद जी का उज्जैन आगमन हो रहा है। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज एक पंच दिवसीय धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए उज्जैन आ रहे हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
डासना धाम के पीठाधीश्वर और वैदिक सनातन राष्ट्र के प्रबल समर्थक संत यति जी महाराज उज्जैन में होने जा रहे पंच दिवसीय मां बगुलामुखी यज्ञ में सम्मिलित होने उज्जैन आ रहे हैं। यज्ञ के साथ साथ वे प्रतिदिन धर्मसभा को भी संबोधित करेंगे।
यति महाराज के शिष्य यति यतेंद्रानंद जी ने बताया कि 9 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक नरसिंहघाट क्षेत्र में मा बगलामुखी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सुबह 9 बजे से और शाम को 7 से यज्ञ का आयोजन होगा और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक प्रतिदिन धर्म संवाद आयोजित होगा जिसमे यति महाराज के प्रवचन होंगे। 13 दिसंबर को पूर्ण आहुति होगी। इस बीच यति महाराज अन्य सामाजिक , सांस्कृतिक संस्थाओं में भी व्याख्यान देंगे ।
कार्यक्रम स्थल: शंकराचार्य मठ व मेवाड़ा समाज धर्मशाला नरसिंहघाट रोड़ उज्जैन।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे