भाजपा अजा मोर्चा ने बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि*

Listen to this article

डॉ भीमराव अंबेडकर की 67 वीं पुण्यतिथि पर भाजपा अजा मोर्चा नगर (जिला) उज्जैन द्वारा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी एवं मोर्चा अध्यक्ष मनोज मालवीय के नेतृत्व में टावर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई । मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार इस अवसर पर विधायक डॉ मोहन यादव ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने आजादी बाद देश को एकसुत्र में पिरोकर एक नई ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए ऐसे संविधान का निर्माण किया जो विश्व के लिए मिसाल बन गया है। बाबा साहब केवल दलितों के नेता नही थे बल्कि पूरे राष्ट्र के नेता थे। बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूॅ। इस अवसर पर पूर्व विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, सत्यनारायण खोईवाल, डॉ प्रभुलाल जाटवा, सुशीला जाटवा, प्रेमलता बैंडवाल, शीला मरमट, सुरेंद्र मेहर, आदर्श मकवाना, मनोज नागदेवे, शीतल रावत सहित मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे