Listen to this article

उज्जैन 1 दिसंबर। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अनुकूल जैन ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आगामी 3 दिसंबर रविवार को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में संपन्न होने वाली मतगणना के मद्देनजर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट/अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। आदेश के तहत मुख्य द्वार एवं परिसर में एसडीएम कोठी महल मोहम्मद सिराज की ड्यूटी लगाई गई है। अभ्यर्थी/ मतगणना अभिकर्ता के प्रवेश द्वार पर नायब तहसीलदार नागदा सुश्री प्रियंका जैन और सीईओ जनपद पंचायत खाचरोद श्री संजय पाटिल की ड्यूटी लगाई गई है। अधिकारी/ कर्मचारी गणों के प्रवेश द्वार पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भीमावद और प्रभारी सीएमओ नागदा श्री सीएस जाट की ड्यूटी लगाई गई है । विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण, बड़नगर, तराना के प्रवेश द्वार पर सीईओ जनपद पंचायत उज्जैन श्री श्याम सुंदर सिंह और सीएमओ खाचरोद श्री घनश्याम मचार की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र नागदा खाचरोद व घट्टिया के प्रवेश द्वार पर सीईओ जनपद पंचायत बड़नगर श्री प्रदीप पाल और प्रभारी सीएमओ उन्हेल श्री शोभाराम परमार की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र उज्जैन उत्तर और महिदपुर के प्रवेश द्वार पर सीईओ जनपद पंचायत तराना श्रीमती डॉली परतेती और प्रभारी सीएमओ तराना श्री संजय श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई है। उपरोक्त ड्यूटी रत अधिकारी गण 3 दिसंबर को प्रातः 6:00 बजे मतगणना स्थल शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज इंदौर रोड पर संक्षिप्त ब्रीफ हेतु अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे तथा ब्रीफिंग उपरांत सौंप गए दायित्वों के लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदाई रहेंगे। संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी एसडीएम मोहम्मद सिराज होंगे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे