आर के ड्रीम्स बना वृंदावनधाम, जमकर झूमे भक्त श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति पर बोली जया किशोरी, इतनी सुंदर कथा कराकर राकेश अग्रवालजी ने आर के ड्रीम्स को भगवान का धाम बना दिया

Listen to this article

उज्जैन। देवास रोड़ स्थित हामूखेड़ी में बिजासन माता मंदिर रोड़ पर श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन आर के ड्रीम्स वृंदावनधाम बन गया। कथा पूर्णाहुति अवसर पर आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरीजी ने कहा कि राकेश अग्रवालजी ने इतनी सुंदर कथा कराकर आर के ड्रीम्स को भगवान का धाम बना दिया। आयोजक राकेश अग्रवाल ने बताया कि कथा में श्रीकृष्ण अनन्य विवाह, सुदामा चरित्र, महाभारत की कथा, राजा परिक्षित का मोक्ष कथा विराम हुआ। कथा की पूर्णाहूति पर चारों धाम का हवन हुआ। श्रीमद् भागवत कथा में जया किशोरीजीने महाभारत कथा का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि आपके सलाहकार अच्छे होने चाहिये, ऐसा नहीं है गलत कौरवो के साथ नहीं हुआ या गलत पांडवों के साथ नहीं हुआ लेकिन गलत होने के बाद वे सलाह मांगने किसके साथ जा रहे हैं उसी से उनका अंत तय हुआ। कौरव शकुनि के पास गए और पांडव कृष्ण के पास, ऐसे ही आपके जीवन में भी शकुनि भी होंगे और कृष्ण भी। अपनी जिंदगी के शकुनि मामाओं से दूर रहिये, उनसे सलाह मत लीजिये जिनका काम हर बात में नकारात्मकता फैलाना है, हमारे कार्य, रिश्ते हमारे सलाहकार ही तय करते हैं,। आपके दोस्त अच्छे होने चाहिये, ऐसे दोस्त मत चुनिये जो गलत करते वक्त भी साथ खड़े रहे। दोस्त ऐसे चुनिये जो साथ रहे तो गलत करने न दें। दिखावा सब करते है अपने अपने तरीके से। सांसारिक चीजों का दिखावा चलेगा लेकिन भगवत चीजों का नही। जब भगवान आपको सबकुछ दे रहे इस वक्त अहंकार करना हमारी सबसे बड़ी गलती है। जया किशोरीजी ने कहा कि भगवान ने सबको काम दिये, ब्राह्मणों का शिक्षा देना, क्षत्रिय का कार्य रक्षा करना, वैश्य का व्यापार करना जो धन संपदा को सुचारू संचालन कर सके, शुद्र का काम सेवा करना, सबकी मदद हो, ये चारों सबके लिए काम करते थे। ब्राह्मण सबको शिक्षा, क्षत्रिय सबकी रक्षा, व्यापार धन का संचार हर जगह, शुद्र का काम सेवा सबकी, लेकिन बाद में चीजें हमने बिगाड़ दी। हमने इन्हें उंच नींच में बाट दिया, जबकि सबका काम सेवा ही है। आपने कहा कि बच्चों को संस्कार दीजिये, लायक होगा तो पिता की संपत्ति से डबल कमा लेगा, नालायक होगा तो आपका भी उड़ा देगा। राकेश अग्रवाल ने बताया कि आरके ड्रीम्स में 7 दिनों तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति पर हजारों भक्त मौजूद रहे। आयोजक राकेश मनीषा अग्रवाल ने समस्त उज्जैन शहर की धर्मप्राण जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे