*‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में भाई दूज पर भाई बहन विभोर हुए खून से बढ़कर अनजान भाई बहिन की खुशी देखने लायक थी* *विशेष बच्चों ने पूर्ण स्नेह से मनाया भाई दूज पर्व*

Listen to this article

‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम में भाई-दूज पर्व पूर्ण उल्लास के साथ मनाया गया। भाई-दूज पर्व पर आश्रम की नन्ही बालिकाओं ने परम्परानुसार तिलक आरती कर नन्हे भाईयों को मिठाई खिलाई और उपहार भेंट किये, भाई-दूज कार्यक्रम श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी दीदी ने सम्पन्न कराया। आश्रम में भाई दूज पर बच्चे भाव विभोर हुए खून से बढ़कर अनजान भाई बहिन की खुशी देखने लायक थी। सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने प्रवास पर रहते हुए उक्त आयोजन के सम्बंध में कहा कि आश्रम परिवार में निवासरत् सदस्य किन्ही कारणों से अपने परिजनों से दूर रहते हैं तथा इस प्रकार के त्योहारों के आयोजन इनकी इसी कमी को कुछ हद तक दूर करते हम करते है। आज अनेक भाई बहनें अपने परिवारों से अलग होकर अपना जीवन यापन कर रही है। यहां प्रेम, विश्वास, आत्मीयता के साथ 750 से अधिक पारिवारिक सदस्य एक वृहद परिवार के रूप में निवास करते है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे