तपोनिधी श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा एक संवाद, समागम राष्ट्र के परम वैभव म.प्र.संत सनातन समागम उज्जैन 13 नवंबर सोमवार 2023 महन्त श्री रवीन्द्रपुरी जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने निरंजनी अखाड़ा मुरलीपुरा बड़नगर रोड पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताएं कि आज तेराह अखाड़े के साधु संतों का महासंगम मिलन समारोह आयोजित किया गया इस तेराह अखाड़ा के साधु संतों के महासंगम में उज्जैन उत्तर भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूखेड़ा का शाल श्रीफल से सर्वप्रथम अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पूरी जी महाराज द्वारा उनका स्वागत किया विजय होने का आशीर्वाद दिया गया तत्पश्चा सभी संतो ने भी उनका स्वागत किया गया और कहां की जो सनातन पर काम करेगा वही देश पर राज करेगा भाजपा को एक हिंदू राष्ट्र पार्टी बताते हुए भाजपा के पक्ष में बताते हुए कहा कि भाजपा ही एक हिंदू राष्ट्र पार्टी है जो हिंदुओं की रक्षा करेगी महाकाल लोक को लेकर रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा कि ऐसे विकास कार्य और होना चाहिए वहीं भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूखेड़ा मैं अपने उद्बोधन में गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाऊ गुरु बलिहारी आपकी गोविंद देव बताएं मुझे आज ऐसे संतों का आशीर्वाद मिला है कि मैं धन्य हो गया इस दीपावली मिलन महासंगम में सभी संतो को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई इस कार्यक्रम में राहुल कटारिया गोविंद सोलंकी भी उपस्थित थे
2023-11-13