अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा – प्रदेश के साथ उज्जैन को भी मिली कई सौगाते*वार्ड क्रमांक 9, 11, 14 व 13 में जनसंपर्क सम्पन्न*मप्र को बीमारू राज्य से विकसित राज्य भाजपा सरकार ने बनाया

Listen to this article

कांग्रेस पार्टी की सरकार सबने देखी है और कार्यकाल में आम जनता को कितना कष्ट होता था उसका एहसास आम जनता को है। मध्यप्रदेश बीमारू प्रदेश के नाम से जाना जाता था। कांग्रेस के समय न सड़क होती थी, ना बिजली हुआ करती थी, ना ही सिंचाई के लिए पर्याप्त साधन होते थे किसानों का अपमान हुआ करता था। यह बात उज्जैन उत्तर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने कही। जिला मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा की सरकार ने बीमारू राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। सम्पूर्ण प्रदेश के विकास के साथ उज्जैन में भी अनेक सौगाते भाजपा सरकार में मिली है। जो विकास भाजपा सरकार ने किया है वह कांग्रेस कभी नही कर सकती, कांग्रेस हमेशा बड़ी बड़ी बातें करती है और काम कुछ नही करती है। जनसंपर्क वार्ड 9 में हम्मालवाड़ी से प्रारंभ होकर वृन्दावन पूरा, नयापुरा होते हुए वार्ड 11 में विभिन्न मार्गों से होते हुए वार्ड 13 व 14 में होते हुए केडी गेट चौराहा, रविदास नगर, जुनासोमवरिया सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए अन्नपूर्णा मंदिर पर सम्पन्न हुआ ।इस अवसर पर सोनू गहलोत, पं गिरीश शास्त्री, अमजद खान, अमरीश तिवारी, डाक्टर निजामुद्दीन, जितेंद्र कुमावत, शानु मेहता, मुर्तजा भाई विनोद बरबोटा, मुक्तक गोस्वामी, हेमंत वर्मा, निराला खान, मुस्तफा रौनक, सैफुभाई, खोजेमा, मुर्तजा बड़वाहवाला सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे