अनुसूचित जाति वर्ग के जीवन स्तर में आधारभूत बदलाव लाएगा कमलनाथ जी का वचन पत्रउज्जैन उत्तर कांग्रेस प्रत्याशी माया राजेश त्रिवेदी का जनसम्पर्क वार्ड क्रमांक 8 एवम 14 में किया गया।

Listen to this article

उज्जैन उत्तर कांग्रेस प्रत्याशी माया राजेश त्रिवेदी का जनसम्पर्क वार्ड क्रमांक 8 एवम 14 में किया गया। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी संचित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री गणेश मंदिर पर दर्शन पूजन कर जनसम्पर्क प्रारम्भ किया। जनसम्पर्क के दौरान श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी ने कमलनाथ जी के वचन पत्र में अनुसूचित जाति से जुड़े वचनों जिसमे प्रमुख रूप से संत रविदास परिसर का निर्माण,सफाईकर्मियों को अतिरिक्त सुविधाओ,कम ब्याज दर पर स्वरोजगार, शिक्षा ऋण सबंधी घोषणाओ की जानकारी सभी वार्डवासियों को दी। साथ ही क्षेत्र की पीएचई एवम निगम सम्बन्धी स्थानीय समस्याओ को सुन उनके शीघ्र समाधान का भरोसा भी दिलाया। सामाजिक समरसता के संदेश के साथ श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी एवम सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राकेश गिरजे के निवास पर एक साथ पंगत में भोजन प्रसादी ग्रहण की।जनसम्पर्क प्रमुख रूप से अवंतिपूरा, गणेश नगर,ग्यास का बाड़ा, श्रीकॄष्ण कालोनी क्षेत्र में किया गया। जनसम्पर्क में प्रमुख रूप से आजाद यादव, योगेश शर्मा, विवेक यादव,अशोक भाटी,अशोक सारवान, राकेश गिरजे, जितेंद्र डागरे,भगवान खांडेगर,चुन्नीलाल धैर्या,मदनलाल दांगी,अभिषेक लाला,संतोष शर्मा,तरुण यादव,जितेंद्र राठौर,दीपक गिरजे, रूपेश जायसवाल, कमलेश तिलवे,अनूप सिंह,ललित मीणा ,सपना जितेंद्र सांखला,अशोक यादव,सुधीर सांखला जुबेर मेव, सतीश सारवान ,सुधीर सांखला,उमेश भट्ट,धर्मेश हाड़ा, अंकित चौरसिया, विजय दुबे,रितेश तिवारी,जितेंद्र परमार् ,सुदर्शन गोयल,प्रमिला मीणा, सतीश शुक्ला,सोनिया ठाकुर, राहुल लोट ,देवेंद्र पाटनी,वसीम खान,गोपाल बागरवाल, पंकज सोलंकी,हिमांशु शुक्ल,ब्रजेश पाठक, राजू तोमर,पका गुरु,आकाश शर्मा,लक्की ठाकुर, राज चौहान, मनोज दुबे, अखिलेश चौबे,राजेन्द्र सरसवाल ,सत्यनारायण राठौर, मनोज व्यास, आनन्द चौबे आदि कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे