उज्जैन | उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को वार्ड 51 में न जनसंपर्क किया। मीडिया संयोजक कपिल यार्दे ने भ बताया वसंत विहार से डॉ. यादव ने जनसंपर्क शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कहा भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती भी है। आनंदनगर, छ अलखनंदानगर, जवाहरनगर, महानंदानगर सेक्टर जै सी, महाशक्तिनगर में मतदाताओं से घर-घर जाकर 31 मिले। इस दौरान परेश कुलकर्णी, पार्षद निर्मला ज परमार, अमित श्रीवास्तव, मुकेश यादव, सुनील छ बौरासी, शैलेंद्र यादव, संगीता जायसवाल, सोनल पी मूंगी आदि मौजूद थे। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मो प्रेमसिंह मायाराम सिंह ने डॉ. यादव के निवास पर वि चुनावी मैदान से हटते हुए अपने समर्थकों से डॉ. यादव के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया।
2023-11-07