Featured Video Play Icon

*केंद्रीय उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल उज्जैन और इंदौर में व्यापारिक संगठनों की संगोष्ठी में हुए शामिल**उज्जैन और इंदौर में किया मीडिया विभाग की मीडिया दिग्दिर्शिका का विमोचन*

Listen to this article

*भाजपा की सरकार बनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करें.*डबल इंजन की सरकार से प्रदेश का विकास करें*एक बार फिर जनता को समर्पित सरकार का गठन हो इसके लिए समर्थन दें*मोदी जी ने जो कहा उसे पूरा किया,* – श्री पीयूष गोयल
उज्जैन 5 नवम्बर। 2003 के पहले और आज के मध्यप्रदेश में आप विकास का अंतर दे रहे है। कांग्रेस के समय मध्यप्रदेश की पहचान एक बीमारू राज्य की गिनती में आता था, 2003 के बाद यहां भाजपा की सरकार बनी तब से लेकर आज मध्यप्रदेश विकास के सारे पैमानों को पूरा करते हुए विकसित राज्य बन गया है। प्रदेश का विकास तभी होता है जब केंद्र व राज्य दोनों ही स्थान पर एक ही पार्टी की सरकार होती है। आपके क्षेत्र में नए हाईवे, नए उद्योग आ रहे है, वंदे भारत ट्रैन आपके शहर तक पहुंच रही है। यह सब कार्य डबल इंजन की सरकार होने के कारण हुआ है। जनता के विश्वास और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन से मध्यप्रदेश में एक बार फिर जनता को समर्पित सरकार का गठन हो इसके लिए आप लोगों का समर्थन जरुरी है। यह बात केंद्रीय उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने रविवार को उज्जैन और इंदौर में आयोजित व्यापारिक संगठनों की संगोष्ठी में सम्बोधित करते हुए कही। श्री गोयल के साथ भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री शरद जैन और स्थानीय जनप्रतिनिधि मंचासीन थे।
भाजपा की सरकार बनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करें श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जी-20 का आयोजन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख को बढ़ाने का काम किया है। आने वाले 30-35 वर्षों तक भारत तेज गति से प्रगति करेगा। उन्होंने कहा कि श्री मोदी जी नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत की शक्ति बढ़ी है, जिसके कारण विश्व के अनेक देश भारत से जुड़ने के लिए कतार में खड़े हैं और भारत के साथ काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सफल नीतियों का ही परिणामहैं, की आज हम विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके है। आने वाले समय में भारत तीसरे स्थान पर होगा। उन्होंने कहा कि इस औद्योगिक – आर्थिक प्रगति का लाभ प्रदेश को भी मिले इसके लिए मध्य प्रदेश में बहुमत के साथ आप भाजपा की सरकार बनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करें। श्री महाकाल लोक से उज्जैन शहर की अर्थव्यवस्था में आया बड़ा बदलाव श्री पीयूष गोयल ने कहा कि उज्जैन में विक्रम उद्योग पूरी जैसे व्यापारिक क्षेत्र आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी जो कहते हैं वह पूरा करते हैं। विक्रम उद्योग पूरी एक स्मार्ट सिटी के रूप में एक बड़ा व्यापार का केंद्र बन रहा है। यह मध्यप्रदेश की पहली प्लानड सिटी के रूप में उभर रही है। उज्जैन मे नई गारमेंट फैक्ट्री भी लगाई गई है। रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है। उन्होंने उज्जैन के बदलते स्वरूप के बारे में कहा कि उज्जैन देश की संपत्ति, समृद्धि व ज्ञान विज्ञान का केंद्र है। यहां की सभ्यता हमें वर्षो से प्रेरणा देती रही है। यह साहित्य का केंद्र है। हजारों वर्षो से यह स्थान पूरे देश में ऊर्जा व उत्साह भरता रहा है। उन्होंने कहा कि श्री महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद आज यहां पर 1 लाख पर्यटक रोज आ रहे हैं, जिसकी संख्या कभी 35 हजार हुआ करती थी। श्री गोयल ने कहा कि किसी एक निर्माण कार्य से किसी एक छोटे शहर की अर्थव्यवस्था में इतना बड़ा बदलाव पहले नहीं देखा गया है। श्री महाकाल लोक से उज्जैन शहर की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद श्री अनिल फिरोजिया , जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी , श्री पारस जैन , श्री मुकेश टटवाल, श्री तनवीर अहमद जी , श्री शरद अग्रवाल , श्री राजपाल सिंह सिसोदिया , सचिन सक्सेना, श्रीमती कलावती यादव जी , श्री वासु केसवानी जी ,श्री संजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे !

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे