*उज्जैन।उत्तर विधानसभा जनसंपर्क प्रभारी ओम अग्रवाल के अनुसार भाजपा उज्जैन उत्तर विधानसभा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा जगह-जगह लोगों से मिले और आशीर्वाद मांगा। श्री जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है, इस उम्मीद पर उसी तरह ईमानदारी से खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा, जनसामान्य की बेहतरी व समग्र विकास हेतु हमेशा आपके बीच उपलब्ध रहूंगा। श्री जैन ने कहा कि भाजपा ही है, जिसने उज्जैन के विकास की इबारत लिखी है। आज उज्जैन में जो बदलाव आ रहा है, वह आपके विश्वास और भाजपा सरकार पर भरोसे का ही प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकास और विश्वास का चुनाव है।जनसंपर्क वार्ड 33 में प्रातः 9 बजे चौबीस खम्बा माता से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए जयसिंहपुरा पर समापन हुआ उसके पश्चात वार्ड 29 गदा पुलिया से प्रारंभ होकर रविशंकर नगर, इंदौर गेट, रंग बावड़ी, सखीपुरा होते हुए वार्ड 28 में विभिन्न मार्गो से होते हुए संपन्न हुआ । जनसंपर्क के दौरान पारस जैन, महापौर मुकेश तटवाल, सोनू गेहलोत, पार्षद सत्यानारायण चौहान, रामेश्वर दुबे, श्रीमती लीला वर्मा, विशाल राजोरिया, धनंजय शर्मा, अजय तिवारी, नीतिन गौर, संतोष यादव, गिरीश शास्त्री, जयंत राव गरुड़, सुरेश गिरी, हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, सुमित वेदी, मनोज गुर्जर आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी उज्जैन उत्तर विधानसभा मीडिया संयोजक अपूर्व देवड़ा ने दी।
2023-11-03