उज्जैन 360 गोत्रीय खटीक समाज का दशहरा मिलन समारोह समारोह खटीक समाज की धर्मशाला नगरकोट की रानी के पास संपन्न हुआ
इस दशहरा मिलन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री सांसद श्री अनिल जी फिरोजिया जी थे समाज को दूरभाष पर शुभकामनाएं दी पार्टी ने किसी बड़े कार्यक्रम की जवाबदारी अचानक दिए जाने से वह कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सके इस अवसर पर उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय प्रत्याशी श्री अनिल जी जैन कालूहेड़ा का जोरदार स्वागत सत्कार पुष्पमाला से समाज द्वारा किया गया इस सामाजिक कार्यक्रम मे जगदीश पांचाल भी उपस्थित थे
वही समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान साफा बांधकर किया गया उक्त कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया सभी ने इस अवसर पर समाज को संबोधित करते हुए शिक्षा ओर समाज को संगठित करने पर जोर दिया संबोधित करने वाले श्याम कुमार खींची उमराव सिंह जी चौहान संतोष जी पिपरा मांगीलाल जी भारती श्याम कुमार भारती विशाल खटीक अनिल चंदेल शेरो सिंह जी पहाड़िया नगर भाजपा के महामंत्री श्री सत्यनारायण जी खोईवाल मनीष चंदेल शिव कुमार चंदेल मुकेश भारती आदि कई महानुभावों ने समाज को संबोधित किया और दशहरे की शुभकामनाएं दी कार्यकर्ताओं को कोटी कोटी धन्यवाद और समाजजन का आभार जिन्हें कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया संस्थापक अध्यक्ष गौरी शंकर कायत 360 गोत्रीय खटीक समाज उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया बहुत ही कम समय में यह कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में समाज के और भी कई लोग उपस्थित थे।
2023-10-29