महाकाल मानव सेवा की अध्यक्ष गुरु मां कंचन गिरि जी महाराज शनिवार 28 अक्टूबर को अपनी धार्मिक यात्रा पर गाजियाबाद से उज्जैन प्रयास पर निजामुद्दीन रेल से यात्रा करते हुए उज्जैन रेलवे स्टेशन पर प्रातः 8:00 बजे पहुंचने पर पंडितों ने गुरु मां कंचन गिर एवं उनके साथ ही महिला निर्मला देवी दोनों का पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात गुरु मां महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुंची महाकाल बाबा का पूजन अर्चना कर आशीर्वाद लिया। से दर्शन करने के पश्चात अपनी कार द्वारा ओंकारेश्वर अपने आश्रम निकल गई
2023-10-28