जो शिप्रा को शुद्ध करने का संकल्प लेगा, उसी को वोट देंगे -महामंडलेश्वर ज्ञानदास जी महाराज

Listen to this article

उज्जैन दादू राम आश्रम सदावल रोड के पीठाधीश्वर एवं निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर ज्ञानदासजी महाराज ने गुरुवार को कहा कि जो मां शिप्रा को शुद्ध करने का संकल्प लेकर काम करने की घोषणा करेगा, वे और उज्जैन में उनसे जुड़े साधु-संत उन्हीं को वोट करेंगे।ज्ञानदासजी महाराज को शासन-प्रशासन से शिप्रा शुद्धिकरण की मांग करते आगामी 5 नवंबर को एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। शिप्रा के लिए वे उपवास कर रहे हैं। उन्होंने चरण पादुका तक त्याग रखी है। महाराज ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने 16 नवंबर 2021 को शिप्रा के लिए आंदोलन की शुरुआत की थी। उस समय अन्न तक त्याग दिया था। इसके बाद दत्त अखाड़ा घाट पर साधु-संतों के धरने में आकर स्वयं कलेक्टर आशीष सिंह ने शिप्रा शुद्धिकरण का आश्वासन देकर उनका यह आंदोलन समाप्त कराया था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब उन्हें लगा कि कोई काम नहीं हो रहा तो 5 नवंबर 2022 से फिर दूसरे चरण में आंदोलन की . शुरुआत की, जिसे एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे