उज्जैन . आप सब ने मुझे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में कमल के फूल पर मोहर लगाकर दो बार विजय श्री दिलाई है और दक्षिण विधानसभा को संगठन का केंद्र बिंदु माना जाता है इसलिए इस केंद्र बिंदु दक्षिण विधानसभा को आप बीजेपी संगठन की अभेद सीट बनाए यही मेरी आप सबसे विनम्र प्रार्थना है ।
यह बात आज भाजपा कार्यालय लोक शक्ति पर दक्षिण विधानसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर हुए स्वागत के प्रति उत्तर में संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कही आपने कहा भाजपा की सरकार केंद्र में है और हमारे मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद से दक्षिण विधानसभा के विकास में हमने कोई कसर नहीं रखी । यहां चाहे मेडिकल कॉलेज लाने की बात हो या मूलभूत सुविधाओं की बात हो फोरलेन सड़के या फिर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का विकास हो सभी योजनाओं में हमने विधानसभा के अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाया और इस विश्वास के सहारे ही भारतीय जनता पार्टी ने मुझे फिर से दक्षिण विधानसभा का उम्मीदवार घोषित किया है । मैं फिर आपकी सेवा में हाजिर हूं और हमेशा विधानसभा के विकास में आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगा । उन्होंने कहा इस विधानसभा की लड़ाई व्यक्ति की लड़ाई नहीं है या कमल के फूल और पंजे के बीच की लड़ाई है आपको यह तय करना पड़ेगा की एक पार्टी ऐसी जिसे विकास किया सभी धर्म के लोगों का आदर किया और योजनाओं में सबको लाभ दिया और एक तरफ ऐसी पार्टी जिसने डेढ़ वर्ष के अपने शासन में कल्याणकारी योजनाओं को बंद किया और प्रदेश का भट्टा बिठा दिया अब आप ही तय कीजिए कि हमें किस पार्टी को चुनना चाहिए । स्वागत कार्यक्रम में स्वागत भाषण नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने दिया इस अवसर पर कार्यक्रम को सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, भाजपा प्रदेश सहकोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर निगम सभापति कलावती यादव, भाजपा नेता जगदीश अग्रवाल, किशोर खंडेलवाल, रूप पमनानी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, नगर महामंत्री विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या, परेश कुलकर्णी, पर्वतसिंह जाट, विजय चौधरी, राजकुमार बंशीवाल सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री संजय अग्रवाल ने किया । यह जानकारी नगर सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या ने दी ।
–