जहां बच्चियां सुरक्षित नहीं वहां के सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए- शोभा ओझाजिला प्रभारी शोभा ओझा महिला अध्यक्ष विभा पटेल शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा ज्ञापन दिया गया

Listen to this article

उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। बच्ची के साथ गैंगरेप होता हैं। वह फटे हुए कपड़ों में खून से लथपथ होकर अर्धनग्न अवस्था में तीन किलोमीटर तक पैदल चलकर मदद मांगती रहती हैं। इस घटना से पूरी भाजपा सरकार कटघरे में हैं। जिस प्रदेश में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं उस प्रदेश के मुख्यमंत्री को तो तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
ये बात कांग्रेस की उज्जैन प्रभारी शोभा ओझा ने मीडिया से चर्चा में कहीं। उन्होंने ये गंभीर आरोप भी लगाए कि भाजपा शासन में महिला-बच्चियों के साथ ऐसी घटनाएं आम बात को गई हैं। प्रवक्ता लालचंद भारती ने बताया कि उक्त घटना को लेकर बुधवार को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कंट्रोल रूम पर ज्ञापन देते कांग्रेस नेता । पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल और जिले की प्रभारी शोभा ओझा भी उपस्थित रही। भदौरिया ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि आरोपी दो दिन में नहीं पकड़े गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष रवि राय, पार्षद माया त्रिवेदी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता यादव, निशा चौहान, अंजू जाटवा, देवव्रत यादव आदि मौजूद रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे