उज्जैन टावर चौक फ्रीगंज ब्राह्मण स्वभिमान यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज जन एकत्रित होकर, टावर चौक पर संगीतमय प्रोग्राम महान ब्राहमण योद्धा सनातन धर्म रक्षक

Listen to this article

टावर चौक फ्रीगंज ब्राह्मण स्वभिमान यात्रा निकली  गई जिसमें बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज जन एकत्रित होकर, टावर चौक पर संगीतमय प्रोग्राम के बाद विशेष अतिथि महान ब्राहमण योद्धा सनातन धर्म रक्षक तिरोहा राज्य उत्तराधिकारी बांदा जिन्होंने उज्जैनी महाकाल ज्योतिर्लिंग को मुगलों से मुक्त कराकर प्राण प्रतिष्ठा करी, सभी ब्राह्मण जैन परशुराम की जय करे लगाते हुए रैली के रूप में टावर चौक से फ्रीगंज कंट्रोल रूम होते हुए शर्मा परिसर , पहुंची जहां पर मंच पर सभी अतिथियों का सम्मान किया गया अपने जहां पर मुख्य अतिथिबाजीराव पेशवा के पौत्र श्रीमंत प्रभाकर राव पेशवा जी के द्वारा ब्राह्मण को अपने संस्कार और कर्म नहीं छोड़ना चाहिए महाकाल परिसर में बाजीराव जी पेशवा की मूर्ति स्थापित करने का आग्रह किया सरकार व समाजजनों से, कार्यक्रम का संचालन हेमंत व्यास क्या मंच पर अजय रावत शांतनु गुरु माया राजेश त्रिवेदी राजेश व्यास पत्रकार वरिष्ठ समाज जन, उपस्थित रहे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे