उज्जैन | मौन तीर्थ पीठाधीश्वर और महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को अज्ञात पत्र से जान से मारने की धमकी मिली है। मामले में श्री मौन तीर्थ पीठ गंगाघाट के प्रबंधक की ओर से आईजी, एसपी और जीवाजीगंज थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की गई है।
शिकायत में प्रबंधक ने यह बताया अभा अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज की उपस्थिति में शुक्रवार शाम 4 बजे संत सम्मेलन रखा गया था। इस सम्मेलन में साधु-संतों की सुरक्षा को लेकर चिंतन किया गया। उल्लेखनीय है कि 9 सितंबर को महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरि महाराज को भानपुरा से लौटते समय अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। घटना पर चिंता जताते हुए साधु-संतों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अखाड़ा परिषद् अध्यक्ष की उपस्थिति में चर्चा की जा रही थी। उसी समय अखाड़ा परिषद् अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज की उपस्थिति में ही उर्दू में लिखा स्वामी सुमनानंद गिरि के नाम लिखा पत्र मिला। जिसमें धमकी दी गई है कि बनारस आए तो जान से मार दिया जाएगा। इस बार जिंदा लौटने नहीं दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कुछ समय पहले उन्होंने नफीस आजाद अंसारी को हिंदू धर्म की दीक्षा दिलाकर सनातन धर्म की दीक्षा दिलाई थी। मामला पुलिस ने जांच में लिया है।
2023-09-16