मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दबाव बनाकर व मेरे द्वारा नहीं करने पर बिना नोटिस दिए पद से पृथक करने के संबंध में। विक्रम परमार पिता श्री कनिरामजी परमार निवासी उज्जैनिया का होकर बताया कि मैं विगत 20 25 वर्षो से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा हूँ तथा संगठन के विभिन्न पदों पर पदस्थ रहा हूँ। मुझे अजा मोर्चे में जिला उज्जैन ग्रामीण महामंत्री के दायित्व पर नियुक्त किया था। जब से में निरन्तर पार्टी की प्रत्येक गतिविधियों में बढबढ़कर हिस्सा लिया व संगठन को आगे बढ़ाने के लिए मैंने एससी मोर्चे का गठन करने की भी कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन विगत 4 वर्ष पूर्व कांग्रेस से आई महिला भाजपा जिला अध्यक्ष का कार्य कर रही है। और मैं उनके महामंत्री के रूप में सहयोगी बना। नियुक्ति दिनांक से आज तक श्रीमती द्वारा कहीं कार्यक्रम में जाना तो उनके किराये के मकान पर बुलाना फिर टोली बनाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचना । मेरे द्वारा मना करने पर मुझे धमकी देती थी कि मैं कांग्रेस में 35 वर्षों से राजनीति करती आई हूँ तू मुझे क्या सिखाएगा। मैं उन्हें कहां करता था कि अध्यक्ष महोदय आप हमें दबाव बनाकर घर ना बुलाए भाजपा में ऐसा नहीं होता। संगठन का आदेश सर्वोपरि है। किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए हम तत्पर है। लेकिन वो हम पर दबाव बनाती रही। उनके द्वारा कई गलत कार्य करवाने के लिए दबाव बनाए गए। मेरे साथी ईश्वरलाल कटारिया के समक्ष रुपए लिए. वह जिसकी नौकरी आज तक नहीं लगवाई। वो लोग भी मुझ पर दबाव बनाते है मैं जब अध्यक्ष जी आपने जो गलत कार्य किया है उसमें हमारी भी बदनामी है तथा निपानिया गोयल सोसायटी के बाबू कुन्दन शर्मा को सेक्रेटरी बनाने के लिए 40 हजार रूपये मेरे समक्ष लिए। इनके द्वारा हरनिया खेडी में घनश्याम पिता हरिनारायण चौधरी के मकान पर अवैध कब्जा किया जो कि राजनीतिक रसूख का गलत उपयोग है। तथा ये जिस मकान में निवास करती है वह मकान सौरभ शर्मा का किराये पर है जिस पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिससे भाजपा की छवि खराब हो रही है। ऐसे कई आरोप उन पर है इसके चलते मुझे उनके घर जाने में हिचक होती थी तथा मैं रविदास समाज से आता हूँ। मैं विधानसभा क्षेत्र में समाज के लोगों के साथ रहा व स्वयं भी दावेदारी पेश की जिसके कारण जिला अध्यक्ष को मुझसे तकलीफ होने लगी तथा मुझ पर बार बार गलत कार्य करने हेतु दबाव बनाती रहती थी। मैंने इनके गलत कार्य में सहयोग ना करने के कारण मुझे दिनांक 08.09.2023 को अजा मोर्चा जिला महामंत्री के पद से हटाते हुए दूसरी नियुक्ति कर दी जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली। जबकि भाजपा एक सैद्धांतिक पार्टी है मुझ पर किसी प्रकार का कोई आरोप नही लगा। मैंने कोई पार्टी गाइडलाइन से हटकर कोई कार्य नहीं किया। जिसके कारण मुझे हटाया जाए फिर भी कोई विषम परिस्थिति बनती है तो संगठन द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है जिसका जबाव भी पार्टी फोरम पर रखा जाता है। पुष्पा चौहान एवं उनके पुत्र के द्वारा भी सोशल मीडिया पर भी गलत प्रचार किया जा रहा है।
में हृदय के दुखी मन से आहत होते हुए आग्रह करता हूँ कि कांग्रेस से आई हुई महिला को जिला भाजपा अध्यक्ष के पद से तुरन्त हटाते हुए मुंझ संगठित दलित कार्यकर्ता पर न्याय करने का कष्ट करे ऐसा नहीं करने पर मेरे रविदास समाज के व अन्य लोगों के जो संगठन की छवि खराब करती हो और अवैध वसूली करती हो जिसे भाजपा का सरकार द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। ऐसी महिला को संगठन में रहने का कोई औचित्य नहीं है।
2023-09-11