उज्जैन | सुर संगम परिवार ओल्ड ने गीतों की त्रिवेणी दिलीप कुमार, राजेंद्र कुमार एवं मनोज कुमार के गीतों पर आधारित संगीतमय शाम का आयोजन शनिवार को किया। संस्था के गोपाल शिंदे, निरंजन सरसिया एवं प्रवीण पंड्या ने बताया अभिरंग नाट्यगृह में शाम 7 बजे से
आयोजन की शुरुआत हुई। इस दौरान मां सरस्वती का पूजन, दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम में पुराने गीत कलाकारों ने गाए। संस्था हम की प्रीति दीक्षित का कला सम्मान किया गया। कार्यक्रम की परिकल्पना शैलेंद्रसिंह ने की। श्रोताओं ने कार्यक्रम की सराहना की
2023-09-10