विदित है कि 2800 ग्रेड पे सहित अपनी विभिन्न मांगो को लेकर प्रदेश भर के पटवारी अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे हैं । इसी क्रम में पटवारी संघ की उज्जैन जिला इकाई द्वारा कोठी रोड पर
तरणताल के समीप मंच लगाकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।अनिश्चितकालीन हड़ताल के नवें दिन आज मंगलवार को नागदा खाचरौद के विधायक दिलीप सिंह गुर्जर स्व प्रेरणा से पटवारियों के मंच पर पहुंचे | उन्होंने पटवारियों की मांगों को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि पटवारी वर्ष 2008 से ग्रेड पे 2100 से बढ़ाकर 2800 करने की मांग कर रहे हैं जो कि पूर्णतः जायज है क्योंकि 2008 के बाद पटवारी को छोड़कर राजस्व विभाग के अन्य सभी कार्मिकों जैसे तहसीलदार , नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक के ग्रेड पे सरकार द्वारा बढ़ा दिए गए । उन्होंने मंच से घोषणा की कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पटवारियों की जायज मांगों को अति शीघ्र पूर्ण कर दिया जायेगा ।
इस मौके पर उज्जैन जिले के समस्त पटवारीयों के साथ उज्जैन पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह यादव , सुनील गंगवार , विरेश उपाध्याय , आशीष कुमावत , इंदर सिंह आंजना ,महेंद्र सिंह , रामपाल सिंह, सरदार परमार , दीपेश अग्निहोत्री , मुकेश राजवानी , श्रवण जाट , सुरेश रामडिया आदि उपस्थित रहे ।
2023-09-05