श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम अवंतिका पुरी उज्जैन द्वारा आयोजित श्री गोगा देव जी महाराज एवं भगवान श्री महाकालेश्वर जी का मिलन गोगा जी की छड़ियों का भव्य दो दिवसीय 26 वा मेला 31 अगस्त गुरुवार 2023 को धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया शाम 6:15 बज

Listen to this article

*परम पूज्य राष्ट्रीय संत बालयोगी श्री उमेश नाथ जी महाराज* श्री गोगा जी महाराज का चित्र और रोट प्रसाद पूजन के लिए लेकर आश्रम से पूरे लाव लश्कर पुलिस कार्केट और गाड़ियो के काफिले के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे, महाकाल मंदिर गर्भ गृह में गोगा जी और महाकाल भगवान का मिलन हुआ मंदिर गर्भ ग्रह में महंत श्री विनीत गिरी जी महाराज, पंडित दिनेश जी त्रिवेदी और महाकाल मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित राजेन्द्र शर्मा गुरूजी,श्री राम जी शर्मा एवं पुरोहित, पुजारीगणों के आचार्यत्व में पूजन अर्चन किया गया उसके पश्चात संपूर्ण देश से आए हुए निशानों का पूज्य संत श्री, और महाकालेश्वर मंदिर के गांधीपति। महंत विनीत गिरी जी महाराज जी,उच्च शिक्षा मोहन जी यादव पूर्व मंत्री पारस जी जैन चेतन यादव जी अनिल जैन कालू खेड़ा जी नेता प्रतिपक्ष रवि राय जी पूर्व विधायक राजेंद्र भारती विधायक रामलाल जी मालवीय जी महापौर मुकेश जी टटवाल निगम सभापति श्रीमती कलावती जी यादव, और कई पार्षद गण और शहर के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारी द्वारा पूजन कर शोभा यात्रा प्रारंभ की गई, इस मेले में लगभग 12 से 13 प्रांतों की छड़िया (निशानो) ने भाग लिया, 121 झंडो की विशाल शोभायात्रा शाम को 7:15 बजे भगवान महाकालेश्वर जी को प्रणाम करने के बाद प्रारंभ हुई जो कि शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम पहुंची संपूर्ण यात्रा मार्ग पर विभिन्न सामाजिक,धार्मिक, राजनेतिक संगठनों महर्षि वाल्मीकि पंचायत, सैन समाज,रविदास समाज, साई मंदिर सेवा समिति,विश्व हिन्दूपरिषद,आरएसएस,नगर पालिक निगम, अजाक्स स्वर्गीय साधु राम जी चावरे परिवार,श्री गुरु वाल्मीकि संगठन, स्वर्गीय मन्नू लाल जी सारवान स्मृति मंच, कलोसिया परिवार, सोनवाने परिवार, युवा संस्कार ग्रुप आदि अनेकों संगठनो ने मंच लगाकर सभी निशानों का पूजनकर भगत उस्ताद,खलीफा का सम्मान किया, नगर पालिक निगम के मंच से महापौर,सभापति,पार्षदगणों द्वारा आए हुए सभी निशानों का पूजन कर शॉल श्रीफल,मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया आए हुए अतिथियों एवं समस्त भक्तों का भोजन भंडारा पश्चात संपूर्ण रात्रि गोगा जी के जीवन चरित्र पर आधारित लोक परंपरागत गीतों की प्रस्तुति संपूर्ण रात्रि हुई जिसमें विशेष रूप से झांसी उत्तर प्रदेश,राजस्थान जयपुर,मध्य प्रदेश,कर्नाटक, उड़ीसा, हरियाणा और पंजाब के भक्तजनों ने भाग लिया श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम की ओर से सभी निशानों के भगत उस्ताद खलीफा का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे