उज्जैन कालिदास अकादमी मैं रोहित शंकर म्यूजिक ग्रुप उज्जैन द्वारा हरफनमौला किशोर सेलिब्रेटिंग डिफरेंट मूड ऑफ किशोर दा के गीतों से गुंजे किशोर दा के गाने

Listen to this article

उज्जैन  रोहित शंकर म्यूजिक ग्रुप उज्जैन द्वारा दिनांक 26 अगस्त शनिवार समय : शाम 6.30 बजे स्थानः पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल कालिदास अकादमी, उज्जैन हरफनमौला किशोर सेलिब्रेटिंग डिफरेंट मूड ऑफ किशोर दा के गीतों से गुंजा एक हसीना थी एक दीवाना था । जीवन से भरी तेरी आंखें। ख्वाब हो या तुम कोई हकीकत कौन हो तुम बदलाव । देखा ना हाय रे सोचा ना। एक चतुर नार करके श्रंगार । हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम। दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए l
प्रशांत नासेरी मुंबई वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर किशोर दा। डायरेक्टर रोहित शंकर। गायिका कादंबरी कल्याण एवं आयुषी ने  सदाबहार गानों की प्रस्तुति  के साथ गीतों  से संकुल हाल गूंज उठा l वही प्रशांत नासेरी ने देखा ना हाय रे सोचा ना के गीतों दर्शकों के साथ इस गीत पर ठुमके लगाए इस कार्यक कई लोगों ने भागीदारी की।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे